मनोरंजन
Garhwali Song: ‘त्वे बणोलू ब्योली’ का पोस्टर लॉन्च
New Garhwala Song : ऋषिकेश। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी और अभिनेता डॉ. वीरेंद्र नोटियाल ने गढ़वाली गीत ‘त्वे बणोलू ब्योली’ का पोस्टर लॉन्च किया।
रविवार को महासभा के दून मार्ग स्थित कार्यालय में त्वे बणोलू ब्योली गीत का पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया। महासभा अध्यक्ष डॉ. नेगी ने कहा कि उत्तराखंड की महान संस्कृति का लंबा इतिहास है। लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने में गढ़वाली फीचर फिल्में और गीत मील का पत्थर साबित हुए हैं। विश्वास है कि ‘त्वे बणोलू ब्योली’ गीत को भी श्रोता-दर्शक पसंद करेंगे।
मौके पर यूनिट से जुड़े राकेश जोशी, राजेन्द्र बलूनी, जगदम्बा प्रसाद रयाल,दीपक चमोली, आकाश कुमार, अंकित सकलानी, मयंक जोशी, मनोज नेगी, पंकज गुसाईं आदि मौजूद रहे।