गंगाभोगपुर कैसिनो प्रकरणः रिजॉर्ट के मालिक समेत 32 पर मुकदमा
लाखों का कैश और संबधित सामान बरामद, सभी गैंबलिंग एक्ट में निरूद्ध
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2023/09/laxman-juula-ssp-pauri-casino-case-01.jpg)
Gangabhogpur casino case : ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्रांतर्गत गंगाभोगपुर स्थित नीरज रिजॉर्ट में कैसिनो के मामले में छापामारी के बाद पुलिस ने रिजॉर्ट स्वामी, मैनेजर और फ्रंट ऑफिस मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गैंबलिंग एक्ट में हिरासत में लिए 28 लोगां के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। साथ ही मौके से लाखों रुपये कैश, कैसिनो चिप्स, मोबाइल फोन, ताश की गड्डियां भी बरामद की गई हैं।
गुरुवार देररात गंगाभोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में छापामारी के बाद आज शुक्रवार को एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने मीडिया को मामले की जानकारी दी। बताया कि नीरज रिसोर्ट में अवैध कैसिनो लगाकर जुआ खिलाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने लक्ष्मणझूला पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। टीम ने नीरज रिजॉर्ट में रूम बुक कराया। अंडर कवर टीम ने अंदर का माहौल जांचा परखा, फिर अपनी टीम को जानकारी दी। जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स नीरज रिजॉर्ट के अंदर दाखिल हुई और सभी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी ने बताया कि रिसॉर्ट से अवैध रूप से संचालित कैसिनो से जुआ खेलते 28 लोगों को हिरासत में लिया गया। उनके खिलाफ गैंबलिंग एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। बताया कि मामले में रिसॉर्ट मालिक डॉ. आरके गुप्ता, मैनेजर साहिल ग्रोवर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर तनुज गुप्ता पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी पौड़ी ने बताया कि मामले को लेकर पूछताछ और संबंधितों के खातों की जांच कराई जा रही है। कहा कि क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बताया कि इस मामले में एक पुलिसकर्मी को भी हिरासत में लिया गया है, जिसपर चालानी कार्यवाही कर संबंधित जनपद को सूचित कर दिया गया है।
आरोपियों में मोहित सिंघल, राजेश, कृष्ण दय्या, विशाल सिंह सभी निवासी दिल्ली, हरबजन, अमित?, आदित्य कुमार सभी निवासी धामपुर बिजनौर, अमर सिंह निवासी हलदौर बिजनौर, नादिम निवासी धामपुर, दिलबर सिंह निवासी पौड़ी गढ़वाल आदि का नाम शामिल है। जब्त सामान में 05 लाख 16 हजार रुपये कैश, 3993 कैसिनो चिप्स, 08 ताश की गड्डियां, 37 मोबाइल फोन, 06 शराब की बोतल, 07 शराब की खाली बोतल और शराब के गिलास शामिल हैं।
पुलिस टीम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया वलोनी, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर रविन्द्र चमोली, निरीक्षक विनोद गुसाईं, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर सिंह रावत, उपनिरीक्षक राजविक्रम, महिला उपनिरीक्षक दीक्षा सैनी, अपर उ0नि0 मुनेश चौधरी, मुख्य आऱक्षी सुनील राठी, मनोहरी लाल, सुरेन्द्र, रामपाल नेगी, आरक्षी मुकेश जोशी, सुमन, रविन्द्र भोज, प्रियंका, प्राची, सीआईयू टीम निरीक्षक मौ. अकरम, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, जयपाल चौहान, मुख्य आरक्षी संतोष और आरक्षी अमरजीत शामिल थे।