गैरसैंणः मानसून सत्र में पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस के आला अधिकारियों ने सुरक्षा रिहर्सल के बाद की डी-ब्रीफिंग

गैरसैंण। भराड़ीसैंण में कल से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने चाकचौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को सुरक्षा रिहर्सल के बाद तैनात अधिकारियों व कार्मिकों की डी ब्रीफिंग की गई।
सोमवार को भराड़ीसैंण में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरूगेशन और अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, अभिसूचना एवं सुरक्षा ए.पी. अंशुमान ने विधानसभा सत्र के लिए नियुक्त राजपत्रित अधिकारियों व निरीक्षकों की डी-ब्रीफिंग की।
इस दौरान सभी सेक्टर व ड्यूटी प्रभारियों से फीडबैक लिया और सुझावों के आधार पर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं, यातायात व्यवस्था, बैरिकेडिंग, हेलीपैड, पार्किंग, रूट ड्यूटी व अग्निशमन आदि की समीक्षा की गई। अधिकारियों को आपसी समन्वय व सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
सुरक्षा की मुख्य व्यवस्थाएं
• विधानसभा परिसर व आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल की सघन तैनाती।
• सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन के माध्यम से चौबीसों घंटे निगरानी।
• संभावित विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए थानों से अतिरिक्त बल की व्यवस्था।
• यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेष इंतज़ाम।
यह अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र राजीव स्वरूप, पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार समेत सभी राजपत्रित व निरीक्षक स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।