गैरसैंण में कहां पर है ग्रीष्मकालीन राजधानी: हरीश रावत
पूर्व सीएम ने रखा उपवास, मोमबती हाथों में लेकर निकाला मार्च

गैरसैंण (चमोली गढ़वाल)। विधानसभा सत्र के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने वीर चंद्रिंसह गढ़वाली की प्रतिमा के निकट मौन उपवास रखा। उसके बाद उन्होंने कांग्रेसजनों के साथ प्रतीकात्मक तौर पर हाथों में टॉर्च और मोमबती लेकर गैरसैंण बाजार में ग्रीष्मकालीन राजधानी को तलाशने के लिए मार्च निकाला।
इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य सरकार पर गैरसैंण की उपेक्षा का आरोप लगाया। उनका कहना था कि भाजपा का दावा है कि उन्होंने गैरसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी स्वीकृत की है। कहा कि वह मुख्यमंत्री से पूछना चाहते हैं कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में कहा है?
रावत ने राज्यवासियों से वादा किया कि कांग्रेस सत्ता में आई तो हम गैरसैंण में आधारभूत ढांचे का निर्माण कर राजधानी बनाएंगे। मौन उपवास और मार्च में महिला मंगल दलों के अलावा स्थानीय लोग शामिल हुए। मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद िंसह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, कांग्रेस विधायक मदन सिंह बिष्ट, फुरकान अहमद, आदेश चौहान, मनोज तिवारी, हरीश धामी, काजी निज़ामुद्दीन, खुशहाल सिंह अधिकारी, अनुपमा रावत, रवि बहादुर, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, मनोज रावत, पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि मोजूद रहे।