ऋषिकेशसियासत

करोड़ों के खर्च के बाद भी गंगा की स्थिति दयनीयः हरीश रावत

• मुखवा से तीर्थनगरी पहुंची ‘गंगा सम्मान यात्रा’, गंगा आरती के साथ समापन

• पूर्व सीएम ने कांग्रेसजनों को किया संबोधित, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह भी रहे मौजूद

ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुखवा गंगोत्री से आरम्भ गंगा सम्मान यात्रा शनिवार को तीर्थनगरी पहुंची। उन्होंने भरत भगवान के दर्शनों के साथ ही सायंकालीन गंगा आरती में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेसजनों को संबोधित करने के साथ ही त्रिवेणीघाट तक पदयात्रा भी की। उनके साथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम िंसंह और यूवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह रावत भी मौजूद थे।

शनिवार को गंगा संम्मान यात्रा के ऋषिकेश पहुंचने पर कांग्रेसजनों ने पूर्व सीएम हरीश रावत का जोरदार स्वागत किया। झंडा चौक स्थित भरत मंदिर में हृषिकेश नारायण के दर्शनों के बाद हरदा ने भरत मंदिर सभागार में कांग्रेसजनों को संबोधित किया। कहा कि हम उस देश में रहते हैं जहां गंगा को सिर्फ एक नदी नहीं बल्कि माँ के रूप में पूजा जाता है।

उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो में गंगा की सफाई के नाम पर करोड़ो रुपये खर्च किए जाने के बाद भी स्थिति दयनीय है। कहा कि विश्व विख्यात चार धाम जो कि राज्य में पर्यटन और रोजगार की मुख्य धुरी है उसके सुचारु संचालन में प्रदेश सरकार असमर्थ है। हरसाल तीर्थयात्रियों को सड़क, जाम, चिकित्सा, महंगाई आदि समस्याओं से दो चार होना पड़ता है

उन्होंने कहा कि मेरी उत्तराखंड के देवी-देवताओं से प्रार्थना है कि वह इस प्रदेश की भाजपा सरकार को सद्बुद्धि दें, ताकि वह जनता के दुःख को दूर करने का प्रयास करें।

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा ने हितैषी होने का दिखावा करके सनातन को ही बदनाम करने का काम किया है। चाहे वह चारधाम यात्रा की अव्यवस्था हो या यात्रा मार्गों पर शराब की दुकाने खोलना हो, या फिर गंगा की सफाई हो भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। हमें मां गंगा को साक्षी मान कर संकल्प लेना चाहिए कि भविष्य में भाजपा को उत्तराखंड से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।

हरदा ने त्रिवेणीघाट तक की पदयात्रा
भगवान भरत के दर्शनों के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेसजनों के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए त्रिवेणीघाट तक पदयात्रा की। गंगा तट पर उन्होंने आरती और मां गंगा का पूजन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। जहां उनकी गंगा सम्मान यात्रा का समापन हुआ।

यह रहे मौजूद
इस अवसर पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह मियां, हर्षवर्धन शर्मा, वीरेंद्र रावत, मोहित उनियाल, जयेंन्द्र रमोला, दीप शर्मा, मदन मोहन शर्मा, अरविंद जैन, भगवती सेमवाल, ललित मोहन मिश्रा, शैलेंद्र बिष्ट, विजयपाल रावत, पूरन सिंह रावत, प्रदीप जैन, जगमोहन भंडारी, देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह, वीरपाल, सरोजिनी थपलियाल, प्रिंस मनचंदा, अभिनव मलिक, मेघना, सूरत सिंह कोहली, मनोज गुसाईं, महेंद्र भट्ट, करतार नेगी, गुरविंदर सिंह, बृजभूषण बहुगुणा, ऋषि सिंघल, अभिषेक शर्मा, अंशुल रावत, हिमांशु जाटव, मानसी, हिमांशु कश्यप, अशोक शर्मा, राजेंद्र कोठारी, राजेश शर्मा, हरि नेगी, जगजीत सिंह, भूपेंद्र राणा, राधा रमोला, मधु जोशी, विजयलक्ष्मी शर्मा, मनोज नौटियाल, उमा ओबेरॉय, कमलेश शर्मा, विजय पवार, सूरज भट्ट, अमित सरीन, बप्पी अधिकारी, मनोज, ओम सिंह पवार, मनीष जाटव, वैभव रावत, गोकुल रमोला, कृपाल सरोज, मदनलाल जाटव, रामस्वरूप रणाकोटी, विजयपाल पंवार, चन्द्रकांता जोशी, विध्यावती बिंद, अंशुल रावत, ऋषभ राणा, साक्षी, सिंहराज पोसवाल, राजेन्द्र गैरोला, जीतू रांगड़, अशोक रस्तोगी, राजकुमार, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button