ऋषिकेश

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मिट्टी के साथ ली पंच प्रण की शपथ

रायवाला/ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत स्वामी सत्यमित्रानंद राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान शहीद स्मारिका का लोकार्पण किया गया और मिट्टी को हाथ मे लेकर पंचप्रण शपथ ली गई। मौके पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित भी किया गया।


हरिपुरकलां में ब्लॉक स्तरीय मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के दौरान मंत्री अग्रवाल ने कहा कि हम सभी आजादी का जश्न मना रहे है। हमें उन सभी वीर-वीरांगनाओं को नमन करना है, जिनके तप, त्याग एवं बलिदान के कारण हमने आजादी पाई है। इसके अलावा प्रत्येक किसान, मजदूर, वकील, गरीब, अमीर सभी को नमन करना है जिन्होंने अपने कैरियर की परवाह किए बिना अपने जीवन का उद्देश्य आजादी को पाना बना लिया था।


अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया है। विदेशी नीति को सार्थक बनाते हुए विश्व के साथ अच्छे रिश्ते स्थापित किए है। उन्होंने कहा कि आज देश के नाम अनगिनत उपलब्धियां हैं जो हमारे देश को महान बना रही हैं और हमें गर्व महसूस करा रही हैं। अब हम गुलामी की ज़ंज़ीर को हटाकर आज़ादी के रंग में रंग चुके हैं।


उन्होंने बताया कि शहरी विकास विभाग की पहल पर निकायों में शिला फलकम की स्थापना की जा रही है, बताया कि पंचप्रण शपथ एवं सेल्फी अभियान के तहत प्रत्येक निकायों में मिट्टी अथवा मिट्टी का दीया लेकर शपथ ली जा रही है। शपथ लेते समय व्यक्तिगत अथवा सेल्फी को अभियान हेतु निर्मित वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है।


अग्रवाल ने कहा कि हर घर तिरंगा के तहत 13 से 15 अगस्त के मध्य अपने घरो में राष्ट्रीय ध्वज लगाए जाने के लिए आम जनता को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मौके पर प्रधान गीतांजलि जखमोला, खंड विकास अधिकारी जगत सिंह, मनोज जखमोला, पूर्व सैनिक जगदीश देवली, रविदत्त जुगलान, राजेन्द्र रावत, ललित मोहन कंडवाल, मनोज शर्मा, बृज मोहन राणा, सुरेंद्र रयाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button