ट्रैफिक जाम में फंसे पूर्व सीएम ‘हरीश रावत’, स्कूटर सवार से मांगी लिफ्ट
यातायात व्यवस्था पर उठाया सवाल, सीएम को दी मॉनिटरिंग की सलाह
ऋषिकेश। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को उस वक्त एक स्कूटर वाले से लिफ्ट लेनी पड़ी, जब वह शहर में ट्रैफिक जाम के चलते डेढ़ घंटे फंसे रहे। कहा कि ऋषिकेश शहर में जाम ही जाम से यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सलाह दी कि सीएम को हर तीसरे दिन खुद जाम की मॉनिटरिंग करनी चाहिए।
बकौल पूर्व सीएम हरीश रावत सोमवार को वह तपोवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचे थे। बताया कि त्रिवेणीघाट चौराहे से लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारे तक वह करीब डेढ़ घंटे जाम में फंसे रहे, तो उन्होंने एक स्कूटर वाले से लिफ्ट मांगी, और अपने गंतव्य तक पहुंचे।
उन्होंने कहा कि जाम की समस्या को हल नहीं किया गया, तो स्थानीय निवासियों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो जाएगा। कहा कि आज पूरे शहर में जाम ही जाम दिखा। कहा कि मुझे पूरा पुलिस प्रशासन फेल नजर आया। सलाह है कि मुख्यमंत्री हर तीसरे दिन स्वयं जाम की मॉनिटरिंग करें, क्या अतिरिक्त पुलिस बल तैनात नहीं किया जा सकता? आमजन की परेशानियों को भी समझना होगा।