छठ पूजा समिति में भरत अध्यक्ष और शिवचंद बने सचिव
ऋषिकेश। स्वर्गाश्रम-लक्ष्मणझूला में सार्वजनिक छठ पूजा समिति का विधिवत गठन हो गया है। समिति में सर्वसम्मति से भरत लाल को अध्यक्ष और शिवचंद राय को सचिव चुना गया।
रविवार गीताभवन में शिवचंद राय की अध्यक्षता में सार्वजनिक छठ पूजा समिति स्वर्गाश्रम-लक्ष्मणझूला की कार्यकारिणी गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। में हुई। जिसमें छठ पूजा 2024 के सफल आयोजन के साथ ही समिति के गठन पर चर्चा की गई।
बैठक में पूर्वांचल मूल के लोगों ने सर्वसम्मति से भरत लाल को अध्यक्ष, संजय मिश्रा और अनिल तिवारी को उपाध्यक्ष, शिवचंद राय को सचिव, दीपक कुमार प्रजापति और दीनानाथ कुशवाह को सहसचिव, आनंद प्रजापति को कोषाध्यक्ष, विनायक तिवारी और बृजेश चतुर्वेदी को मीडिया प्रभारी चुना गया।
भरत लाल और शिवचंद राय ने कहा इसवर्ष छठ महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए सभी को अभी से जुटने की अपील की गई। बैठक में देवचंद यादव, मनोज पासवान, मुकेश पासवान, शीतल पासवान, ललित पासवान, वशिष्ठ पासवान, श्रीराम पासवान, जितेंद्र पासवान, रामआधार पासवान, भोला गुप्ता, चंदन पासवान, राजकिशोर पासवान आदि मौजूद रहे।