डेंगू से बचाव को मुनिकीरेती-ढालवाला में फॉगिंग शुरू
मुनिकीरेती/ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला ने डेंगू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर निकाय क्षेत्र में फॉगिंग अभियान शुरू कर दिया है। पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने बताया कि इसके अलावा टैंकर के जरिए कीटनाशक स्प्रे और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है।
मंगलवार को पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी और ईओ तनवीर सिंह मारवाह के निर्देश पर पालिका प्रशासन निकाय क्षेत्र को डेंगू से मुक्त रखने के अभियान में जुट गया है। सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट ने बताया कि ई-रिक्शा से प्रतिदिन संपूर्ण क्षेत्र में फागिंग अभियान शुरू किया गया है। सड़कों व नालियों में मच्छर न पनपे इसके लिए टै्रक्टर से कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही वार्डों में हफ्ते में दो बार ब्लीचिंग पाउडर का छिड़का जा रहा है।
बताया कि घरों में मच्छर आदि न पनपें इसके लिए पालिका की ओर से ब्लीचिंग पाउडर के पैकेट बनाए गए हैं, जिनको पालिका के वाहनों के माध्यम से निकाय क्षेत्र के प्रत्येक घर में बांटा जा रहा है।