रायवाला (चित्रवीर क्षेत्री)। नागल ज्वालापुर, सिमलास ग्रांट व दुधली गांव में हाथियों की धमक से क्षेत्र के काश्तकार परेशान हैं। पूरे साल फसलों के चौपट होने से उन्हें जबरदस्त आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
लच्छीवाला रेंज अंतर्गत सिमलास ग्रांट में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। रात के अंधेरे में गांवों में खेतों में घुसकर फसलों को तबाह कर दे रहे हैं। गुरुवार की रात भी हाथियों ने गांव में उत्पात मचाने के साथ ही गन्ने की फसल को रौंद डाला। हाथी पूरी रात गांव में ही डेरा डाले रहे। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने देखते ही शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद हाथियों का झुंड जंगल की तरफ लौटा।
ग्रामीण भूपेंद्र बोरा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से लगातार हाथी खेतों में खडी फसलों को रौंदकर नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाथी क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार से होकर आसानी से गांव में पहुंच रहे हैं। बताया कि कई दफा वन विभाग व प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी सुरक्षा दीवार की मरम्मत नहीं हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा दीवार की मरम्मत करने और काश्तकारों को बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग की है।