नेत्र शिविर में की गई 137 लोगों की जांच
रेशम माजरी स्थित दरबार बाबा मोहित में नेत्र जांच शिविर आयोजित

ऋषिकेश। रेशम माजरी स्थित दरबार बाबा मोहित ने नेगी आई केयर सेंटर के सहयोग से नेत्र शिविर आयोजित किया। शिविर में 137 लोंगों की आंखों का परीक्षण किया गया। चेकअप के दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राजे सिंह नेगी ने लोगों को आंखों की देखभाल के लिए परामर्श भी दिया।
रविवार को दरबार में एक दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का शुभारंभ संस्थापक रेकी एवं हीलिंग मास्टर ड़ॉ. मोहित वर्मा ने किया। शिविर में डॉ ड़ॉ राजे नेगी ने सहयोगी मनोज नेगी के साथ 137 मरीजों की जांचकर निःशुल्क चश्मे व दवाईयां वितरित की।
इस अवसर पर डॉ मोहित वर्मा ने कहा कि दरबार द्वारा समय-समय पर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए आगे भी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। मौके पर मैनेजर आदित्य जोहर, किशन नेगी, प्रियंका, शंकर उनियाल, सौरव जोशी, अमित रावल, वीरेंद्र सिंह, नागेंद्र सिंह, बलजीत सिंह, रचित दयाल आदि मौजूद रहे।