दुबई में सीएम धामी का प्रवासियों ने किया जोरदार स्वागत
17 और 18 अक्टूबर को उत्तराखंड के लिए जुटाएंगे हजारों करोड़ का निवेश
Uttarakhand Global Investors Summit 2023 : देहरादून। प्रस्तावित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के रोड शो के लिए आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दुबई पहुंच गए हैं। दुबई में एयरपोर्ट पर प्रवासी उत्तराखंडियों ने सीएम धामी का जोरदार स्वागत किया। सीएम 17 और 18 अक्टूबर को दुबई और अबुधाबी में रोड शो करेंगे। उनके साथ कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और अधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद है।
सोमवार को सीएम उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी वैश्विक निवेशक सम्मेलन के बाबत दुबई पहुंचे। वह यहां रोडशो के दौरान पर्यटन और सेवा क्षेत्र जुड़ी कंपनियों के साथ बैठक कर निवेशकों को उत्तराखंड सरकार की प्रोत्साहन नीति से अवगत कराएंगे।
लंदन, बर्मिंघम और दिल्ली में निवेशकों के साथ आयोजित रोड शो और बैठकों के दौरान उत्तराखंड में करीब 400 करोड़ रुपये के करार किए गए। जिनमें लंदन और बर्मिंघम में 19,500 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है। इससे उत्साहित हैं। सीएम धामी को उम्मीद है कि दुबई और अबुधाबी में करीब 30 हजार करोड़ रुपये के एमओयू साइन हो सकते हैं।
धामी सरकार ने दिसंबर महीने में देहरादून में प्रस्तावित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के दौरान निवेश के लिए 2.5 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य रखा है। निवेशकों द्वारा उत्तराखंड में निवेश के लिए दिखाई गई रुचि से सरकार तय लक्ष्य को हासिल करने के प्रति आशान्वित है।