देहरादूनस्वास्थ्य

मिसालः रक्तदान के लिए आगे आए स्वास्थ्य सचिव आर. राजेश कुमार

- डेंगू मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान की आमजन से की अपील

देहरादून। राज्य में डेंगू और वायरल संक्रमितों की बढ़ती तादाद और ब्लड बैंकों में खून की बढ़ती मांग पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने जहां आमजनमानस से स्वैच्छित रक्तदान की अपील की है, वहीं आज एक जरूरतमंद के लिए स्वयं भी रक्तदान कर नई मिसाल पेश की है।


स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि डेंगू और वायरल बुखार के दौरान जिन मरीजों के प्लेटलेट्स कम हो रहे है, उन्हें सबसे ज्यादा ब्लड इश्यू किया जा रहा है। ऐसे में ब्लड की मांग लगातार बढ़ रही है। हर स्वस्थ व्यक्ति को चाहिए कि वह नजदीकी ब्लड बैंक में रक्तदान के साथ दूसरों को भी प्रेरित करे।


स्वास्थ्य सचिव ने स्वयं रक्तदान से संदेश दिया कि खून की कमी के कारण जिंदगी की जंग लड़ रहे लोगों के जीवन को बचाने के लिए आगे आना चाहिए। यह लड़ाई सबको मिलकर लड़नी होगी। कहा रक्त को वैज्ञानिक तकनीकों से तैयार नहीं किया जा सकता। लिहाजा, इसका समाधान एकमात्र रक्तदान ही है।


उन्होंने कहा कि डेंगू मरीजों को प्लेटलेट की जरूरत पड़ रही है। खून में प्लेटलेट की संख्या 20 हजार से कम होने पर खतरा बढ़ जाता है। आमतौर पर डाक्टर अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव देते हैं। ज्यादातर अस्पतालों में ब्लड प्लेटलेट की मांग बहुत बढ़ गई है और उसकी उपलब्धता बहुत कम है। ऐसे में जरूरी है कि हम स्वैच्छिक रक्तदान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button