Dehradun: डीएम ने परखी गणतंत्र दिवस और दीपोत्सव की तैयारियां

देहरादून। गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सोनिका ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस के राज्यस्तरीय कार्यक्रम और दीपोत्सव का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीएम सोनिका ने बताया कि परेड ग्राउंड में दीपोत्सव के तहत करीब सवा लाख दीप जलाए जाएंगे, इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की प्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने को कहा। जिसके तहत बैरिकेटिंग, विद्युत, पेयजल सहित समुचित व्यवस्थाएं की जाएंगी।
उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर सीटिंग व्यवस्था पार्किंग, यातायात, सुरक्षा आदि की समुचित व्यवस्था को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने गणतंत्र दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकियों आदि को योजनावार व्यवस्थित ढंग से कराने और निमंत्रण के अनुसार गेट पर आने जाने की व्यवस्था को देखने को भी कहा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, सहायक निदेशक सूचना बीसी नेगी, अधिशासी अभियंता जितेन्द्र कुमार त्रिपाटी, अधिशासी अभियंता उषा भंडारी आदि भी मौजूद थे।