डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बुजुर्गों का सम्मान
• त्रिवेणीघाट पर भाजपा कार्यकर्ताओं संग मंत्री अग्रवाल ने बांटे फल
Rishikesh : जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भाजपा मंडल ने फल वितरण और बुजुर्गों के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया। मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने डॉ मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
रविवार को त्रिवेणीघाट पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं संग मंत्री अग्रवाल ने मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर फल वितरण किया। कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने को लेकर मुखर्जी का बलिदान हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 370 हटाकर उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया।
मौके मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, देवदत्त शर्मा, माधवी गुप्ता, दिनेश सती, प्रतीक कालिया, सरोज डिमरी, शिवकुमार गौतम, मनोज ध्यानी, राजपाल ठाकुर, अनीता तिवारी, सुजीत यादव, उषा जोशी, शंभू पासवान, सोनू पांडे, दीपक बिष्ट, सोनू प्रभाकर, संजीव पाल, राजेश दिवाकर, राजू नरसिम्हा, सीमा रानी, रूपेश गुप्ता, बृजेश शर्मा, अविनाश भारद्वाज, राजेंद्र सिंह बिष्ट, ऋषि राजपूत, सौरव गर्ग, सचिन अग्रवाल, ज्योति पांडे, अभिनव पाल आदि मौजूद रहे।
मीरानगर में बुजुर्गों का सम्मान
मीरानगर में आयोजित गोष्ठी में अग्रवाल ने वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया। कहा कि कहा कि मुखर्जी को कभी भी एक ही देश में दो झंडे और दो निशान भी स्वीकार नहीं थे। इसलिए उन्होंने कश्मीर के भारत में विलय के प्रयत्न किए, उन्होंने जम्मू की प्रजा परिषद पार्टी के साथ मिलकर आंदोलन भी किया।
मौके पर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता साह, चंद्रभान सिंह पाल, सुरेंद्र कुमार, निर्मला उनियाल, प्रताप राणा, अनीता प्रधान, तनु तेवतिया, मनोरमा, सरिता बिष्ट, रिंकी राणा, ममता सकलानी, किरण त्यागी आदि मौजूद थे।