‘उत्तराखंड में धर्मशास्त्र परंपरा’ पर होगी ई-संगोष्ठी

ऋषिकेश। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से संस्कृत मास महोत्सव के उपलक्ष में ई-संगोष्ठी आयोजित प्रस्तावित की गई है। संगोष्ठी के आयोजन के लिए प्रदेशभर में 13 संयोजक नियुक्त किए गए हैं। देहरादून जनपद का दायित्व डॉ. जनार्दन कैरवान को सौंपा गया है।
डॉ. कैरवान ने बताया कि श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद पूर्णिमा तक संचालित ई-संगोष्ठी में संस्कृत अकादमी द्वारा उत्तराखंड की शास्त्र परंपरा के साथ 21 उप विषय निर्धारित किए गए हैं। देहरादून के लिए उतराखंड में धर्मशास्त्र परंपरा विषय को चयनित किया गया है। बताया कि 23 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे व्याख्यान शुरू होगा।
उन्होंने बताया कि ई संगोष्ठी के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून प्रदीप कुमार, मुख्य वक्ता डॉ. प्रकाश चमोली, विशिष्ट अतिथि संजय शास्त्री, आचार्य राधाकृष्ण अमोला होंगे। अध्यक्षता सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम में संस्कृत अकादमी के सचिव शिवप्रसाद खाली, और राज्य संयोजक डॉ. हरीश चंद्र गुरुरानी भी प्रतिभाग करेंगे। कैरवान ने बताया कि जनपद का सहसंयोजक शान्ति प्रसाद मैठाणी को बनाया गया है।