HIHT में भव्यता से मना डॉ. स्वामीराम का महासमाधि दिवस
संस्थान के 31 कर्मचारी सम्मानित, भंडारे में हजारों लोगों ने किया प्रसाद ग्रहण
डोईवाला। एचआईएचटी संस्थापक डॉ. स्वामी राम (Dr. Swami Ram) का 27वां महासमाधि दिवस समारोह भव्यता के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण (Speaker Ritu Khanduri Bhushan) ने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) अध्यात्म, स्वास्थ्य और तकनीकी शिक्षा का गढ़ है।
रविवार को एचआईएचटी में आयोजित समारोह में स्पीकर ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कहा कि ‘प्रेम, सेवा व स्मरण’ की मूल भावना के उद्देश्य से डॉ. स्वामीराम ने 1989 में हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल ट्रस्ट (एचआईएचटी) की स्थापना की। अध्यक्षीय समिति सदस्य व स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. विजय धस्माना (Vice Chancellor Dr. Vijay Dhasmana) ने एचआईएचटी के इतिहास के साथ भावी योजनाओं को भी साझा किया। कहा कि ट्रस्ट स्वामीराम के उद्देश्य के अनुसार ही जनसेवा के पथ पर अग्रसर है।
इस दौरान एचआईएचटी के वार्षिक कैलेंडर-2023 का विमोचन भी किया गया। समापन पर प्रति कुलपति डॉ. विजेंद्र चौहान ने धन्यवाद ज्ञापित किया। दोपहर में आयोजित भंडारे में करीब छह हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पहले स्वामी राम सेंटर में ट्रस्ट के संस्थापक ब्रह्मलीन डॉ.स्वामीराम को श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर स्वामीराम साधक ग्राम के प्रमुख स्वामी ऋतुवान भारती, कुलाधिपति डॉ. मोहन स्वामी, विक्रम सिंह, डॉ. प्रकाश केशवया, डॉ. रेनू धस्माना, कुलसचिव डॉ. सुशीला शर्मा, डॉ. एसएल जेठानी, डॉ. अशोक देवराड़ी, डॉ. राजेंद्र डोभाल, डॉ. मुश्ताक अहमद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति द्विवेदी ने किया।
बेस्ट इंप्लवाई अवॉर्ड-2022
बेस्ट टीचर अवॉर्ड – डॉ. नादिया शिराज़ी (एचआईएमएस), डॉ. कंचन बाला (एचसीएन)
बेस्ट रिसर्चर अवॉर्ड – डॉ. सुनील कुमार सैनी (एचआईएमएस)
बेस्ट क्लीनिशियन अवॉर्ड – डॉ. अनिल रावत (बाल रोग विभाग, हिमालयन हॉस्पिटल)
बेस्ट नर्सिंग अवॉर्ड – विनोद जुयाल, विकास टोंगरा, उमा प्रसाद, एमपी उनियाल, विजय लक्ष्मी, तृष्णा पॉल
बेस्ट पैरामेडिकल अवॉर्ड – संजय थपिलयाल, अनिता महर, पंकज घिल्डियाल, पवन कुमार नवानी, सुशील किशोर
बेस्ट ऑफिस स्टाफ अवॉर्ड – पूजा रावत, दुर्गा प्रसाद उनियाल, एसएल भट्ट, विशाल चुग, सुभाष कुमार तोमर, पितांबर दत्त, रजनी शर्मा, नेहा बडोला, वैभव बडोनी
बेस्ट सपोर्टिंग स्टाफ अवॉर्ड – कैलाश चंद्र बमराड़ा, रोहित खड़का, भगत सिंह राणा, प्रेरणा जोशी, मस्तराम उनियाल, दिनेश नेगी, दिनेश सिंह रावत