उत्तराखंडएजुकेशन

डॉ. घिल्डियाल ऑफिसर आइकन राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित

देहरादून। डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से सहायक निदेशक शिक्षा डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए ‘ऑफिसर आइकन राष्ट्रीय अवार्ड 2023’ से नवाजा गया है।

डॉ यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट की राष्ट्रीय सचिव डॉ. रेनू रानी ने बताया कि सम्मान कार्यक्रम में देश के 26 राज्यों के 130 शिक्षकों और अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मेयर रुड़की गौरव गोयल ने सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल को यह राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया। सम्मान के रूप में उन्हें अंगवस्त्र, संस्कृत में बनी विशेष घड़ी, स्मृति चिह्न दिया गया।

डॉ. रेनू ने बताया कि देश के प्राथमिक से उच्चशिक्षा तक लगभग 5500 अधिकारियों और शिक्षकों की प्रविष्टियों में समिति द्वारा निष्पक्ष और उच्च मानकों के माध्यम से ‘टीचर्स आइकन अवार्ड 2023’ के लिए 130 शिक्षकों का चयन किया गया। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों में डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए ‘ऑफिसर आइकन राष्ट्रीय अवार्ड 2023’ के लिए चुना गया।

डॉ. घिल्डियाल ने कहा कि सम्मान मिलने के बाद जिम्मेदारियां और भी बढ़ जाती हैं। जिन्हें निभाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि खुर्जा डीम्ड यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने डॉ. घिल्डियाल की कार्यक्षमता की सराहना की।

कार्यक्रम में राज्य संसाधन केंद्र के पूर्व निदेशक डॉ. प्रिया जादू, एससीईआरटी के सहायक निदेशक केएन बिजलवाण, आईएएस कोचिंग हरियाणा के डायरेक्टर परिमल कुमार, रुड़की के खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद, एससीआरटी की पूर्व उपनिदेशक डॉ. पुष्पा वर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button