डोईवाला। देहरादून-हरिद्वार मार्ग पर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास का एक दिल दहला देने वाला वीडियो आया है। एक बेकाबू ट्रक के सड़क किनारे पलटने पर स्कूटी सवार युवती समेत कई राहगीरों की जान बच गई। ट्रक आगे बढ़ता तो सड़क पर बड़ा हादसा सामने आ सकता था।
घटना शुक्रवार दोहपर की बताई जा रही है। देहरादून की तरफ से खनन सामग्री से भरा एक ट्रक आ रहा था, कि लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ट्रक अचानक बेकाबू हो गया और देखते ही देखते सड़क किनारे जंगल की ओर पलट गया। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा इतना भयानक था कि कई राहगीरों की जान बाल-बाल बची।
हादसे के सामने आए वीडियो में बेकाबू ट्रक की रफ्तार और पलटने के दौरान उसकी चपेट में आने से बचती एक युवती साफ दिखाई दे रही है। गनीमत रही कि चालक ने ट्रक जंगल की ओर मोड़ कर पलट दिया, वरना यदि ट्रक इसी स्थिति में कुछ ओर आगे बढ़ता तो कोई बड़ा हादसा भी सामने आ सकता था।
बताया जा रहा है कि ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया था। चालक ने नियंत्रण की कोशिश के दौरान टोल प्लाजा के करीब आते ही ट्रक को किसी तरह जंगल की तरफ मोड़ दिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।