समाजसेवी स्व. मांगेराम की पुण्यतिथि पर किया गया पौधरोपण

Doiwala News : डोईवाला। समाजसेवी स्व. मांगेराम अग्रवाल की 22वीं पुण्यतिथि पर पौधरोपण के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई लोगों को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।
सोमवार को स्व. हरज्ञान चंद अग्रवाल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या के महासचिव चंपत राय, प्रांत प्रचार प्रमुख आरएसएस संजय, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, विधायक ऋषिकेश प्रेमचंद अग्रवाल ने स्व. मांगेराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर चंपत राय ने कहा कि स्व. मांगेराम अग्रवाल आजीवन भारत माता की साधना में लगे रहे। शिक्षा में भारतीय संस्कृति और संस्कार के लिए उन्होंने अपने पिता स्व हरज्ञान चन्द अग्रवाल की स्मृति में विद्यालय के लिए जमीन देने के साथ कक्षों का निर्माण कराया। भानियावाला, थानों, भोगपुर, बुल्लावाला व दूधली में भी सरस्वती शिशु मंदिरों की स्थापना कराई। आज यही विद्यालय हाईस्कूल व इंटर कालेज का स्वरूप ले चुके हैं।
राय ने कहा कि जिन सिद्धान्तों को लेकर उन्होंने अपना जीवकोपार्जन किया, उन्हीं सिद्धान्तों को उनके तीनों पुत्रों ने आगे बढ़ाया। उनके पुत्र प्रेमचंद अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रदेश हित में कई सराहनीय कार्य किए। कहा कि स्व. मांगेराम सच्चे निष्ठावान समर्पित स्वयंसेवक थे। संघ की इच्छा को जीवन में धारण किया।
स्वामी रविन्द्र पुरी ने कहा कि स्व. मांगेराम जी ने विद्यालय के रूप में एक मंदिर की स्थापना की। ऐसे शिक्षा के मंदिर आज पूरे देश भर में खुलने चाहिए। उन्होंने अधिक से अधिक पौधारोपण आह्वान भी किया। संजय ने कहा कि हरियाणा के छोटे से गांव से निकलकर डोईवाला पहुंचे और यहां संघ की पहचान बन गए। आपातकाल, रामजन्म भूमि आंदोलन, गो आंदोलन सभी मे सक्रिय रहे।
पूर्व मंत्री एवं विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 1989 में स्व. मांगेराम जी के अथक प्रयासों से डा. हेडगेवार के नाम पर केशव बस्ती बसाई गई। जिसमें स्कूल, सड़क, खेड़ा, संस्कार केंद्र का निर्माण भी उनके द्वारा कराया गया था।
मौके पर स्व. मांगेराम की धर्मपत्नी धर्मों देवी, ईश्वर चंद, अभिषेक, पीयूष, अर्श, गगन नारंग, विद्यालय के संयोजक रोशन लाल, अध्यक्ष ईश्वर चंद अग्रवाल, प्रधानाचार्य महेश चंद गुप्ता, राजेंद्र तड़ियाल, कविता शाह, करण बोहरा, मनोज ध्यानी, सुरेंद्र कुमार, दिनेश पयाल आदि मौजूद रहे।