Road Accident: डोईवाला। लालतप्पड़ में सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई स्कॉर्पियों से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियो सवार तीन अन्य घायल हो गए। घायलों में एक ही हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
डोईवाला कोतवाली के मुताबिक लालतप्पड़ में बालकुवांरी चौक के पास सड़क किनारे खराब ट्रक से तड़के करीब 4 बजे एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार टकरा गई। हादसे के वक्त ट्रक ड्राईवर टायर बदल रहा था। दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार एक युवती और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कार्पियो में तीन अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए। जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया गया कि घटनास्थल पर एक खराब ट्रक खड़ा था। इस स्थान पर अंधेरा होने के साथ ही , ट्रक का इंडिकेटर भी ऑफ था। इस दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ट्रक से जा टकराई। तब ट्रक ड्राइवर टायर बदल रहा था। टक्कर होते ही ट्रक ड्राइवर जसपुर निवासी मो. यासीन और टिहरी निवासी स्कॉर्पियो सवार युवती खुशी (21) की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि घायल तीन लोगों में एक चकराता निवासी युवती की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। अन्य में एक युवक रोहतक हरियाणा और दूसरा बिजनौर निवासी बताया जा रहा है।