प्लास्टिक पर प्रतिबंध को लेकर सब्जी विक्रेताओं से हुई चर्चा
नगरपालिका प्रशासन की सड़कों पर अतिक्रमण न करने की अपील, मांगा सहयोग
डोईवाला। नगरपालिका अधिशासी अधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध, अतिक्रमण, टाउन वेंडिंग कमेटी को लेकर फल व सब्जी विक्रेताओं से चर्चा की। साथ ही उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के बारे में आवश्यक जानकारियां दी।
अग्रवाल धर्मशाला में फल सब्जी विक्रेताओं एसोसिएशन के संरक्षक हरीश कोठारी की मौजूदगी बैठक आयोजित हुई। बैठक में में नगरपालिका परिषद के ईओ बद्री प्रसाद भट्ट, कोतवाली फल व सब्जी विक्रेताओं को सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उनसे सड़कों और नालियों पर अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की।
इसबीच भट्ट ने फल व सब्जी विक्रेताओं से नगर कें प्रस्तावित साप्ताहिक श्रमदान में सहयोग का आह्वान किया। जिसपर विक्रेताओं सहमति जताई। इस दौरान उनके साथ टाउन वेंडिंग कमिटी के बाबत भावी कार्यों पर चर्चा भी की गई। उन्हें स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर जागरूक भी किया गया।
बैठक में कोतवाल प्रवीण कोश्यारी, एसोसिएशन अध्यक्ष गिरधारी लाल, कोषाध्यक्ष राजेश कौशल, उपाध्यक्ष राजेंद्र आदि मौजूद थे।