चुनाव

कांग्रेस ने जिला पंचायत की 02 सीटों पर किए नाम घोषित

Doiwala News : डोईवाला। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला पंचायत की दो सीटों पर पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि जल्द ही चुनाव प्रभारियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाई जाएगी।

जिला कांग्रेस के कार्यालय में आयोजित बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा की गई। उनियाल ने जिला पंचायत की माजरीग्रांट तृतीय पर सुखविन्दर कौर और साहबनगर सीट पर कमलेश्वरी सेमवाल को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी घोषित किया। बताया कि जिपं की बड़कोट माफी, खदरी खड़कमाफ, हरिपुर कला तृतीय सीट पर किसी को भी अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है।

उनियाल ने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव में पूरे मनोबल से प्रचार अभियान में जुटने को कहा। पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा कांग्रेस जनता के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत रही है। ताजेंद्र सिंह ताज ने ग्रामीण क्षेत्र में कांग्रेस की जीत निश्चित होने का दावा किया।

बैठक में मनोज नौटियाल, अश्वनी बहुगुणा, सागर मनवाल, करतार नेगी, रेखा बहुगुणा, प्रमोद कपरुवाण शास्त्री, देवेंद्र सिंह, सुनील बर्मन, देवराज सावन, साजिद अली, राजेन्द्र बिष्ट, मुकेश प्रसाद, कमलजीत कौर, राहुल सैनी, स्वतंत्र बिष्ट, शंकर मेहरालु, गौरव मल्होत्रा, गुरदीप सिंह, तेजपाल सिंह मोंटी, हरभजन सिंह, शंकर सिंह, मनोज नेगी, आरिफ अली, लखबीर सिंह, हरप्रीत सिंह, सुनील थपलियाल, बसारत अली, संदीप थापा, युवराज पुन, भरत सोलंकी, बलराम सोलंकी, विनय कश्यप, प्रवीण कुमार सैनी, शेर सिंह सक्सेना, संजय आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button