कांवड़ यात्रा की तैयारियां परखने पहुंची डीएम
नगर निगम सभागार में बैठक, आईडीपीएल मेला क्षेत्र का निरीक्षण
Kanwar Mela 2024 : ऋषिकेश। जिलाधिकारी सोनिका ने आसन्न कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मेले की तमाम तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में कांवड़ मेले को लेकर डीएम सोनिका की अध्यक्षता बैठक हुई। उन्होंने नगर निगम को सफाई, पार्किंग स्थल चिह्नित करने, मोबाइल शौचालय, निगम क्षेत्र में झाड़ी कटान को कहा। वन विभाग को वनक्षेत्र के अंतर्गत यात्रा मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था और जंगली जानवरों से सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य टीमों और एंबुलेंस की तैनाती और दवाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। जल संस्थान को पेयजल आपूर्ति और शौचालयों में पानी की व्यवस्था, विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था, लोनिवि को सड़कों को गढ़ामुक्त करने, सड़क पर पैच वर्क, पुलों की मरम्मत, परिवहन विभाग ओवर लोडिंग, ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए।
वहीं, सिंचाई विभाग को घाटों की सफाई, चैन और चेतावनी बोर्ड लगाने को कहा गया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दुकानों व रेस्टोरेंट में खाने की गुणवत्ता की जांच के साथ ही रेटलिस्ट चस्पा कराने के निर्देश दिए गए।
डीएम सोनिका ने इसके बाद आईडीपीएल में मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आईडीपीएल में पार्किंग व्यवस्था व हेल्थ सेंटर बनाने, कावड़ यात्रा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को प्रकाश व्यवस्था, जिला पंचायत को झाड़ी कटान के निर्देश दिए।
इस दौरान नगर आयुक्त नगर निगम शैलेंद्र सिंह नेगी, एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी के अलावा बैठक में व्यापारी और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।