देहरादून। जिलाधिकारी डॉ. आर. राजेश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मजेय खंडूरी ने रानीपोखरी में जाखन नदी पर बन रहे कॉजवे का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारी द्वय ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
सोमवार को डीएम देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार और एसएसपी जन्मेजय खंडूरी रानीपोखरी पहुंचे। उन्होंने जाखन नदी पर धराशायी पुल के समीप तैयार हो रहे वैकल्पिक मार्ग कॉजवे के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ऋषिकेश-देहरादून मार्ग पर बन रहे रहे वैकल्पिक मार्ग को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने को कहा। साथ ही बारिश की आशंका के मद्देनजर थाना प्रभारी रानीपोखरी को कॉजवे के दोनों छोर पर पुलिस अथवा होमगार्ड के जवानो को तैनात करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान संबंधित ठेकेदार को कार्यों को तेज गति से पूरा करने के साथ भारी वाहनों के आवागमन के अनुसार तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि अधिकारियों को मॉनिटरिंग को भी कहा।