![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/01/11-jan-2022-chhiddarwala-foolbol-turnament.jpg)
रायवाला। छिद्दरवाला में दिनेश नेगी मेमोरियल तृतीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। टूर्नामेंट के पहले दिन के मैच प्रेरणा एफसी और सोशल बलूनी के नाम रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित दिनेश नेगी मेमोरियल तृतीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी ने किया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को समुचित अवसर मिलें तो वह राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कामयाबी हासिल कर सकते हैं। वहीं, मुख्य आयोजक गोकुल रमोला ने बताया कि ग्रामीण प्रतिभाओं को खेलों से जोड़ने के लिए हरवर्ष प्रतियोगिता आयोजित की जाती है।
टूर्नामेंट के पहले दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच ब्लू इलेवन और प्रेरणा एफसी देहरादून के बीच हुआ। जिसमें प्रेरणा एफसी ने 4-0 से जीत दर्ज की। जबकि दूसरे मैच में सोशल बलूनी की टीम ने रूषाफार्म को 3-0 के अंतर से शिकस्त दी।
मौके पर ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल, जयेन्द्र रमोला, कनक धनाई, प्रधान सोबन कैतुरा, कमलदीप कौर, बालविंदर सिंह लाल्ला, अनीता राणा, समा पंवार, गजेंद्र विक्रम शाही, बर्फ सिंह पोखरियाल, कृष्णा रमोला, प्रीति नेगी, रविंद्र राणा, कुंवर सिंह गुसाईं, अर्जुन थापा, रजत राणा, ऋतिक नेगी, आदर्श राना, विजय शाही, प्रवीन बिष्ट, हरभजन सिंह चौहान आदि मौजूद थे।