Rishikesh News : ऋषिकेश। नगर निगम चुनाव में मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर ने त्रिवेणी घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर प्रचार अभियान का विधिवत श्रीगणेश किया।
रविवार शाम मेयर प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टर बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ त्रिवेणीघाट पर पहुंचे। पीले झंडों और चुनाव चिह्न कुल्हाड़ी अंकित पटका पहने मास्टर और समर्थकों ने पूजा अर्चना के साथ दुग्धाभिषेक कर मां गंगा से जीत का आशीर्वाद मांगा। साथ ही मां गंगा के समक्ष तीर्थनगरी की सच्चे मन और निष्ठा से सेवा करने का संकल्प दोहराया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा की धारा को घाट तक लाने, हरकी पैड़ी की तर्ज पर त्रिवेणीघाट का विकास करने, शहर में स्वच्छता और जन सुविधाओं को बहाल करने के प्रयास करने की बात भी कही। उन्होंने शहर वासियों से ऋषिकेश के विकास के लिए उनके पक्ष में वोट करने की अपील भी की।
इसके बाद गांधी स्तंभ और रेलवे रोड पर संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडगर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। जहां से वह जनसंपर्क करते हुए दूनमार्ग स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचे। अभियान में चुनाव संयोजक सुधीर राय, पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट, मदन कोठारी, राहुल रावत, संजय सकलानी, नवीन रमोला, नरेंद्र सिंह नेगी, हिमांशु रावत, विनोद चौहान, संजय बुड़ाकोटी, रविंद्र भारद्वाज, देवेंद्र बेलवाल, संजय भटट, अरुण बिष्ट, सूरत सिंह जेठूड़ी, विनोद पोखरियाल, कुसुम जोशी, नरेंद्र सिंह कंडारी, गौतम राणा, बॉबी रांगड़, लालमणि रतूड़ी, सरोप सिंह पुंडीर, बुद्वि सिंह रावत, मोहन लाल जोशी, सौरभ रणाकोटी, सुशील कंडवाल, संतोष कुकरेती दलीप सिंह नेगी, आशुतोष तिवाड़ी आदि शामिल रहे।