उत्तराखंडदेशयात्रा-पर्यटनविविध
Exclusive: केदारनाथ में श्रद्धालुओं ने ऐसे मनाई दिवाली। देखिए वीडियो
आकाश में दिखा आतिशबाजी नजारा, सेना के बैंड की धुन और गढ़वाली गीतों पर जमकर थिरके श्रद्धालु
केदारनाथ में भी दिवाली की खूब धूम रही। हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के आकाश में आतिशबाजी की खूबसूरत छटा बिखरी। इस दौरान सेना के बैंड की धुनों और गढ़वाली गीतों पर यहां पहुंचे हजारों श्रद्धालु जमकर थिरके।
कड़ाके की ठंड के बावजूद तीर्थयात्रियों में खासा जोश और उत्साह दिखा। सेना के बैंड ने भगवान केदारनाथ की आरती की प्रस्तुति भी दी। इस बीच बाबा केदार के उद्घोष के साथ समूचा हिमालय गुंजायमान रहा।