सियासत

ऋषिकेश का विकास हमारी प्राथमिकताः अग्रवाल

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नगर निगम मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान और वार्ड 01, 02, 24, 25,27 और 28 के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट अपील की। कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

वार्डों में आयोजित जनसभा में अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में हमारी सरकार बिना थके, बिना रुके कार्य कर रही है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में जितने कार्य और योजनाएं चल रही हैं, उतने कार्य कांग्रेस शासनकाल में कभी नहीं हुए। इस निकाय चुनाव में जनता सनातन का उपहास उड़ाने वालों को जड़ से उखाड़ फेकेगी।

मेयर प्रत्याशी शम्भू पासवान ने ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आवाह्न किया। इस दौरान पार्षद प्रत्याशी सहित मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, जयप्रकाश ठेकेदार, दीनदयाल राजभर, देवदत्त शर्मा, सुभाष ठठेरा, राजपाल ठाकुर, किशन मंडल, राजकुमार यादव आदि मौजूद रहे।

गढ़ सेवा संस्थान को सराहा
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एक दिन पहले गढ़ सेवा संस्थान द्वारा आयोजित गढ़वाली सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन पर पदाधिकारियों की सराहना की। कहा कि लोकगायक मंगलेश डंगवाल की सांस्कृतिक संध्या में जनसैलाब ने साबित कर दिया कि क्षेत्रवाद की राजनीति करने वालों को वह सबक सिखाएंगे। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष रविंद्र राणा, सचिव गोपाल सती, उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, विजय रावत, निदेशक दिनेश पयाल, जसविंदर सिंह राणा, पंकज जुगलान, अनिल रयाल, भगवती रतूड़ी, अरुण बडोनी, गौरव कैंथोला, विवेक शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button