Big Breaking: देवस्थानम बोर्ड की कमेटी में नामित हुए नौ सदस्य
देहरादून। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की हाई पावर कमेटी के लिए नामित सदस्यों के नामों की घोषणा हो चुकी है। कमेटी में तीर्थपुरोहित और हकहकूकधारियों समेत नौ सदस्यों को रखा गया है।
धर्मस्व सचिव हरिचंद्र सेमवाल की ओर से जारी शासनादेश के मुताबिक चारों धामों से नौ सदस्य नामित किए गए हैं। जिनमें बदरीनाथ से तीन, केदारनाथ से दो, गंगोत्री से दो और यमुनोत्री से दो सदस्यों के नामों की घोषणा की गई है।
बता दें कि देवस्थानम बोर्ड पर पंडा समाज, तीर्थ पुरोहितों और हकहकूधारियों के विरोध के चलते सरकार द्वारा कुछ महीने पहले हाईपावर कमेटी का गठन किया। जिसकी जिम्मेदारी पूर्व सांसद मनोहरकांत ध्यानी को दी गई। ध्यानी इसबीच चारों धामों के कई वर्गों से बातचीत कर अपनी एक रिपोर्ट सरकार को सौंप भी चुके हैं। इसके बाद सदस्यों को नामित किया गया है।
शासनादेश में बदरीनाथ धाम से विजय कुमार ध्यानी, संजय शास्त्री, रवीन्द्र पुजारी, केदारनाथ से विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण जुगडान, गंगोत्री धाम से संजीव सेमवाल, रवीन्द्र सेमवाल, यमुनोत्री धाम से पुरुषोत्तम उनियाल और राजस्वरूप उनियाल को कमेटी में शामिल किया गया है।