देवलसारी महादेव का भजन यूट्यूब पर लॉन्च

ऋषिकेश। श्रावण माह के अवसर पर एके गढ़वाली म्यूजिक की ओर से यूट्यूब पर देवलसारी महादेव का भजन रिलीज किया गया है। भजन में अमन खरोला और मनीषा रयाल ने स्वर दिया है।
दूनमार्ग स्थित अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के कार्यालय में महासभा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजे नेगी ने देवलसारी महादेव के भजन का पोस्टर लोकर्पित किया। इस अवसर पर डॉ नेगी ने गायक अमन खरोला व गायिका मनीषा रयाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।
गीतकार व गायक अमन खरोला ने बताया कि भजन की वीडियो शूटिंग देवलसारी महादेव मंदिर, देवल पर्वत पर की गई है। म्यूजिक कंपोजिंग जय कुड़ियाल, एडिटिंग टिकेंद्र सिंह और वीडियोग्राफी अरुण हिमेश ने की है। महादेव का चरित्र सूरज भट्ट ने निभाया है।
इस अवसर पर गायक शीशपाल खरोला, सुरेश कोठारी, चांदनी रयाल, शुभम गुनसोला, मनोज नेगी, अलका बिष्ठ आदि मौजूद रहे।