ऋषिकेश

ऋषिकेश को जिला बनाने की मांग, मंत्री को सौंपा ज्ञापन

Rishikesh : ऋषिकेश को जिला बनाने की मांग को लेकर नागरिक कल्याण संगठन ने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। मंत्री अग्रवाल ने संगठन के प्रतिनिधियों को मामले में सीएम से वार्ता करने का आश्वासन दिया।

रविवार को मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पशुलोक बैराज स्थित कैंप कार्यालय में संगठन ने संयोजक मदन कुमार शर्मा की अगुवाई में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि विकास कार्यों के सही क्रियान्वयन और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए छोटी प्रशासनिक ईकाइयां जरूरी हैं। ऋषिकेश गढ़वाल मंडल का प्रवेशद्वार होने के साथ ही धार्मिक स्थल भी है। यह क्षेत्र नीलकंठ कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा, हेमकुण्ड यात्रा, राजाजी नेशनल पार्क, राफ्टिंग के लिए वर्षभर पर्यटकों और श्रद्धालुओं से भरा होता है।

ऋषिकेश कुम्भ मेला क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। जिस कारण दो अन्य क्षेत्र जिला पौड़ी और टिहरी भी इससे प्रभावित होता है। क्योंकि अन्य जिलों की प्रशासनिक व्यवस्थायें भिन्न भिन्न होती है, जिसका परिणाम सडक जाम के रूप में शहरवासियों को भुगतना पड़ता है। ऐसे में टिहरी जिले से नरेन्द्रनगर फकोट तक और पौड़ी जिले से यमकेश्वर ब्लाक और देहरादून जिले से डोईवाला और हरिपुरकला को जोड़कर ऋषिकेश को जिला बनाया जाना चाहिए।

यह भी कि ऋषिकेश से देहरादून मुख्यालय की दूरी 50 किमी, मुनिकीरेती से टिहरी मुख्यालय की दूरी लगभग 80-100 किमी और यमकेश्वर से पौड़ी मुख्यालय की दूरी 150 किमी है। जिसके चलते सरकारी कार्य से आने-जाने में आम लोगों को परेशानी होती है। ऋषिकेश के जिला बनने से इन सभी क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा।

इस दौरान मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी से वार्ता करने का आश्वासन दिया। मौके पर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र, कांग्रेस नगर अध्यक्ष राकेश सिंह, सरोज डिमरी, प्यारेलाल जुगरान, बृजपाल राणा, पूर्व ज्योति सजवाण, राजकुमार अग्रवाल, शिवकुमार गौतम, रीना शर्मा, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, वीरेन्द्र भारद्वाज, सोनू पांडेय, हंसराज, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, विवेक शर्मा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button