
Breaking News : ऋषिकेश 19 मार्च 2024 : दोस्तों के साथ मुनिकीरेती थाना क्षेत्रांतर्गत तपोवन घुमने गया एक किशोर के गंगा में डूबने की खबर है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान किशोर को बरामद कर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तपोवन लक्ष्मणझूला के समीप ध्रुव घाट पर दोस्तों के साथ नहाते समय एक किशोर गंगा की तेज बहाव की चपेट में आकर डूब गया। सूचना के बाद एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल सर्च ऑपरेशन चलाया। एसडीआरएफ ने डीप डाइविंग के जरिए गहरे पानी में उतरकर किशोर को तलाशा।
सर्च ऑपरेशन के दौरान कुछ देर में टीम को सफलता मिली, किशोर को गहरे पानी से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।
एसडीआरएफ ढालवाला के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने युवक की शिनाख्त निखिल शाही (17) पुत्र रमेश शाही, निवासी गुमानीवाला, ऋषिकेश के रूप में कराई। बताया कि निखिल छह दोस्तों के साथ तपोवन लक्ष्मणझूला घूमने गया था।