डीएम बंसल को महिलाओं ने ‘रियल हीरो’ के सम्मान से नवाजा

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल को गंगोत्री एनक्लेव रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ‘रियल हीरो’ के सम्मान से नवाजा गया।
जिलाधिकारी सविन बंसल के बंजारावाला स्थित गंगोत्री एनक्लेव पहुंचने पर पारंपरिक परिधानों में सजी धजी महिलाओं और बालिकाओं ने हल्दी, चंदन और रोली-अक्षत से उनका स्वागत किया। इस दौरान एक नवंबर को ईगास पर्व के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाने पर डीएम ने मातृशक्ति से माफी मांगी। कहा कि ईगास बग्वाल राज्य का सौहार्द और लोक संस्कृति से जुड़ा पर्व है, जो एकता और परंपरा का प्रतीक है।
डीएम सविन बंसल ने कहा कि जनहित के कार्य उनके अधिकारिक दायित्व का हिस्सा हैं। उनकी प्राथमिकता जनता की समस्याओं का समाधान करना है। यह भी कहा कि वह सदैव लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
गंगोत्री एनक्लेव के अध्यक्ष गरीश गैरोला ने बताया कि कुछ दिन पूर्व डीएम सविन बंसल शहर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे, जब वे स्वयं बाइक चला रहे थे और पीछे एसएसपी सवार थे। यह दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद सोसाइटी की महिलाओं ने डीएम को एक विशेष तस्वीर भेंट करने का निर्णय लिया।
कार्यक्रम के दौरान डीएम ने जनता की समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास पर खुलकर संवाद किया। महिलाओं ने परंपरा के अनुसार डीएम को दाल के पकोड़े परोसे, जो ईगास बग्वाल का विशेष व्यंजन है। स्थानीय लोगों ने कहा कि डीएम सविन बंसल का यह सादगीपूर्ण और संवेदनशील व्यवहार उन्हें एक सशक्त एवं जनसेवा-समर्पित प्रशासनिक अधिकारी के रूप में स्थापित करता है।



