Dehradun: बिल लाओ इनाम पाओ के विजेता पुरस्कृत
वित मंत्री प्रेमचंद ने बांटे पुरस्कार, नवंबर-दिसंबर लकी ड्रा
देहरादून। सूबे के वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बिल लाओ इनाम पाओ योजना के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कहा कि व्यापारियों और अधिकारियों को भी जल्द सम्मानित किया जाएगा।
शुक्रवार को रिंग रोड स्थित राज्य कर मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 100 लोगों को पुरस्कार दिया। इस दौरान प्रथम व द्वितीय विजेताओं को मोबाइल, स्मार्ट वाच, एयर बड्स दिए गए। मंत्री ने सबसे ज्यादा बिल अपलोड करने वालों की सराहना भी की। कहा कि आगे भी सामान खरीदने पर जरूर लें। कहा कि जीएसटी की चोरी ना करने वाले व्यापारियों और राज्य कर विभाग के अधिकारियों को भी जल्द सम्मानित किया जाएगा।
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि अब तक 18,655 उपभोक्ता पंजीकृत हुए हैं। जिनके द्वारा 28,893 बिल अपलोड किए गए। पंजीकृत उपभोक्ताओं में सर्वाधिक बिल अपलोड करने वालों में हरी राम टम्टा, साहिल शाह, हर्षित पांडे, राजन सिंह के नाम शामिल हैं। जबकि कारोबारियों में रिलायंस रिटेल, अशोक अनिल इन्टरप्राइसेस, एयर प्लाजा रिटेल होलडिंग प्रा.लि. ने सर्वाधिक बिल अपलोड किए।
कार्यक्रम में आयुक्त राज्य कर डॉ. अहमद इकबाल, अपर आयुक्त (विशेष वेतनमान), आईएस बृजवाल, अपर आयुक्त अनिल सिंह, अमित गुप्ता, संयुक्त आयुक्त राकेश वर्मा, डॉ. सुनीता पांडेय, प्रवीण गुप्ता, अनुराग मिश्रा, उपायुक्त एसएस तिरुवा आदि मौजूद रहे।
राजस्व में हुई वृद्धि
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 (माह जनवरी तक) रुपए 4625 करोड़ राजस्व की तुलना में संगत वर्ष 2022-23 (माह जनवरी तक) में रुपए 6236 करोड़ राजस्व प्राप्त किया गया है। जो कि लगभग 35þ अधिक है। माह जनवरी, 2022 में प्राप्त राजस्व रुपए 526 करोड़ की तुलना में माह जनवरी 2023 में प्राप्त राजस्व रुपए 640 करोड़ है, जो कि लगभग 22þ अधिक है।
पुरस्कार के लिए यहां करें संपर्क
मंत्री अग्रवाल ने बताया कि पुरस्कार प्राप्ति के बारे सहायता व जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-120-122-277, 7618111270 और 7618111271 पर संपर्क किया जा सकता है।