देहरादून

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की ICFRE की एजीएम की अध्यक्षता

देहरादून। भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद (ICFRE) की 31वीं वार्षिक आम बैठक आईसीएफआरई-वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री एवं आईसीएफआरई सोसायटी के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने की।

बैठक के दौरान आईसीएफआरई की वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट और लेखा परीक्षित विवरण प्रस्तुत किए गए। इन पर चर्चा के उपरांत सोसायटी द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदन प्रदान किया गया, ताकि इन्हें संसद के दोनों सदनों में पटल पर रखा जा सके।

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने आईसीएफआरई के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्थान की तकनीकों और शोध निष्कर्षों को अंतिम उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाने चाहिए। बैठक के दौरान मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर आधारित एक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया और आईसीएफआरई की चार नई प्रकाशनों का विमोचन भी किया गया।

बैठक से पूर्व आईसीएफआरई की महानिदेशक एवं सोसायटी की सदस्य सचिव कंचन देवी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। मौके पर आईसीएफआरई के वरिष्ठ अधिकारियों सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!