उत्तराखंड

Dehradun: 4 पुलिस इंस्पेक्टर और 24 सब इंस्पेक्टर का तबादला, List

ऋषिकेश कोतवाली खुशीराम पांडे और रायवाला थाना कुलदीप पंत के जिम्मे

Transfer in Police Department : जनपद देहरादून में पुलिस विभाग में बंपर ट्रांसफर किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने गुरुवार को 4 इंस्पेक्टरों और 24 उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं। तबादलों में कई चौकी प्रभारियों के नाम भी शामिल हैं। ऋषिकेश कोतवाली को अब खुशीराम पांडे संभालेंगे।

एसएसपी देहरादून की ओर से जारी आदेश के मुताबिक एसओजी प्रभारी खुशीराम पांडे को प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह रावत अब पुलिस कार्यालय में प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ का पद संभालेंगे। हाल में ऋषिकेश से पुलिस लाइन भेजे गए इंस्पेक्टर रवि कुमार सैनी को पुलिस कार्यालय में एसआईएस शाखा भेजा गया है। जबकि पुलिस लाइन से ही इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी को प्रभारी एसओजी की नई जिम्मेदारी दी गई है।

उधर, उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी को थानाध्यक्ष रायपुर से प्रभारी एएचटीयू पुलिस कार्यालय, हेमंत खंडूड़ी को प्रभारी एएचटीयू से पीआरओ एसएसपी, कुंदन राम को पीआरओ एसएसपी से थानाध्यक्ष रायुपर, कुलदीप पंत को पुलिस कार्यालय से थानाध्यक्ष रायवाला और थानाध्यक्ष रायवाला भुवन चंद्र पुजारी को एसएसआई कोतवाली विकासनगर के पद पर भेजा गया है।

वहीं, चौकी प्रभारी नरेंद्र पुरी को नयागांव पटेलनगर से इसी पद पर लक्खीबाग कोतवाली नगर, जयवीर सिंह को कोतवाली डालवाला से चौकी प्रभारी नयागांव, रकोश पुंडीर को थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी बालावाला, कमलेश प्रसाद गौड़ को चौकी प्रभारी बालावाला से कोतवाली नगर, वैभव गुप्ता को हरबर्टपुर से साइबर सेल पुलिस कार्यालय, मिथुन को कोतवाली पटेलनगर से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर, रवि प्रसाद को खुड़बुड़ा से कोतवाली डालनवाला, रविंद्र सिंह नेगी को थाना सहसपुर से थाना बसंत विहार, धनीराम पुरोहित को पंडितवाड़ी से चौकी प्रभारी आईटी पार्क, सतवीर सिंह को कोतवाली पटेलनगर से चौकी प्रभारी मयूर विहार, गिरीश चंद्र को मयूर विहार से थाना सहसपुर, प्रमोद कुमार को आईटी पार्क से कोतवाली मसूरी, जनेंद्र राणा को कोतवाली मसूरी से चौकी प्रभारी खुड़बुड़ा कोतवाली नगर, नवीन डंगवाल को हर्रावाला से चौकी प्रभारी लालतप्पड़ डोईवाला, विकेंद्र कुमार को लालतप्पड़ से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय, दीपक मैठाणी को विकासनगर से चौकी प्रभारी पंडितवाड़ी कैंट, विवेक भंडारी को थाना राजपुर से चौकी प्रभारी हर्रावाला, आदित्य सैनी को श्यामपुर से कोतवाली विकासनगर और जगत सिंह को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी श्यामपुर ऋषिकेश के पद पर भेजा गया है।

एसएसपी देहरादून की ओर से जारी आदेश में स्थानांतरित कार्मिकों को तत्काल प्रभाव से संबंधित जगहों पर ज्वाइन करने को कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button