Dehradun: राज्य आंदोलनकारियों से मांगा गया यह विवरण
देहरादून। Uttarakhand state agitators : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को पेंशन भुगतान डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए संबंधित कोषागार से किया जाएगा। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने दी है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के दौरान 07 दिन जेल गए या घायल श्रेणी के आन्दोलनकारी, उक्त श्रेणी से भिन्न राज्य आन्दोलनकारी और राज्य आन्दोलन के दौरान विकलांग होकर शय्याग्रस्त राज्य आन्दोलनकारियों का विवरण जनपद कोषागार को उपलब्ध कराया जाना है।
उन्होंने जनपद देहरादून के पेंशन पाने वाले उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारियों से अपील की है कि वे अपना नाम, पता, राज्य आन्दोलनकारी श्रेणी का कार्ड, बैंक खाता, पैन कार्ड, आधार कार्ड नंबर और फोन नंबर जो पेंशन वाले बैंक खाते से जुड़ा हो, को अपनी तहसीलों में तत्काल उपलब्ध करा दें। ताकि यह विवरण कोषागार को देकर पेंशन भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।