Dehradun: जनपद को किया जाएगा भिक्षावृत्ति मुक्तः DM
- जिला प्रशासन और बैगर्स कारपोरेशन के बीच हुआ एमओयू साइन

Dehradun News : देहरादून। जनपद में भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीएम सविन बंसल की मौजूदगी में जिला प्रशासन और बैगर्स कार्पोरेशन के बीच एमओयू साइन किया गया। डीएम की मॉनिटरिंग में मुख्य विकास अधिकारी और जिला समाज कल्याण अधिकारी इस प्रोजेक्ट पर कार्य रहे थे। प्रोजेक्ट के जरिए भिक्षावृत्ति करने वाले व्यस्कों को कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि देहरादून को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने के प्रयास जारी हैं। बैगर्स कारर्पोरेशन और जिला प्रशासन मिलकर भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रोजेक्ट से भिक्षावृत्ति करने वालों की पहचान कर उन्हें सेन्टर में भर्ती किया जाएगा। जहां उनकी क्षमता का आकलन कर उन्हें प्रशिक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डीएम बंसल ने बताया कि ऐसे लोगों को सिलाई, हस्तशिल्प, भोजन तैयार करने जैसे कामों का प्रशिक्षण देकर उन्हें व्यवसाय सेटअप करने, विपणन और वित्तीय प्रबंधन का मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही उनक उत्पादों को ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार तक पहुंचाने में भी मदद की जाएगी। साथ ही शुरुआती फंडिंग या माइक्रोलोन प्रदान करने का कार्य बैगर्स कार्पोरेशन करेगा।
बैगर्स कार्पोरेशन के सीईओ चन्द्र मिश्रा ने कहा संबधित सूचनाओं के बाद डीएम के साथ जुड़कर कार्य करने के लिए जिला प्रशासन को अपना प्रस्ताव दिया गया। देहरादून जनपद में इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारा जाएगा। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढौंडियाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली, बैगर्स कारपोरशन से मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।