बीकेटीसी के अस्थायी कार्मिकों ने CEO को बताई समस्याएं
देहरादून। बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में अस्थायी कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल से मुलाकात की। इस दौरान सीएम की अस्थायी कर्मचारियों के वनटाइम सेटलमेंट घोषणा और कर्मचारियों के लंबित मामलो पर विस्तार से चर्चा हुई।
हरिद्वार बाइपास मार्ग पर कैनाल रोड कार्यालय में बुधवार को अस्थायी, नियत वेतन, सीजनल व वर्कचार्ज कर्मचारियों की तरफ से संयुक्त कर्मचारी संघ के सचिव राकेश झिंक्वाण की अगुवाई में अस्थायी कर्मचारियों के एक शिष्टमंडल ने सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही उन्हें कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत भी कराया।
ज्ञापन में अस्थायी कर्मचारियों के पाल्यों को पूर्व की भांति आर्थिक सहायता, सेवा के दौरान आकस्मिक मृत्यु की दशा में रोजगार दिए जाने, अस्थायी कर्मचारियों के लिए कर्मचारी कल्याण कोष की स्थापना, अस्थायी कम वेतन भोगी कर्मचारियों को हाई एल्टीट्यूड भत्ता, बदरीनाथ व केदारनाथ में शीतकाल में रोटेशन आधार पर तैनाती आदि की मांग की गई।
इस दौरान मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों से जुड़े मामलों में शासन से पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने कर्मचारियों के मसलों पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।