काम की खबरः पेंशन बंद न हो, इसलिए राज्य आंदोलनकारी कर लें यह काम
![](https://shikharhimalaya.com/wp-content/uploads/2022/10/rajya-aandolankari.jpg)
Special News: देहरादून। चिह्नित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन सुचारू रूप से उन्हें मिलती रहे, इसके लिए उन्हें हरवर्ष लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा। जनपद देहरादून में प्रभारी अधिकारी की ओर से इस संबंध का आदेश जारी किया गया है।
मंगलवार को जारी प्रेस नोट के अुनसार जनपद देहरादून के प्रभारी अधिकारी (रा.आ.) द्वारा बताया गया कि जिले में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी की पेंशन लेने वालों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य है। आंदोलनकारियों को जिन बैंकों में पेंशन प्राप्त होती है, वह वहां से लाइफ सर्टिफिकेट लेकर अक्टूबर से नवंबर 2022 तक जिला मुख्यालय में जमा करा दें।
उन्होंने बताया कि जनपद देहरादून के उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को यह प्रक्रिया हर वर्ष अपनानी होगी। हर वर्ष वह संबंधित बैंकों से लाइफ सर्टिफिकेट लेकर कलेक्ट्रेट देहरादून में अक्टूबर से नंवबर तक जमा करा सकते हैं। ताकि उनकी पेंशन का भुगतान सुचारू रूप से जारी रहे।