
देहरादून। शांतिपूर्ण त्रिस्तरीय पंचायतों चुनाव को लेकर निर्वाचन क्षेत्रों में धारा-163 लागू कर दी गई है। अपर जिला मजिस्ट्रेट जय भारत सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किए है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत क्षेत्रान्तर्गत कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को बाधित करने, साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित कर धार्मिक उन्माद भड़का कर मतदाताओं के ध्रुवीकरण का प्रयास किया जा सकता है।
संभावना है कि विभिन्न राजनीतिक दल, संगठन, उम्मीदवार, व्यक्ति द्वारा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावित करने के उद्देश्य से मतदाताओं को प्रलोभन देने का प्रयास किया जा सकता है। इसके देखते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट ने निषेधाज्ञाएं जारी कर दी है।
बताया गया कि त्रिस्तरीय पंचायत क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर बिना आरओ की अनुमति के कोई बैठक व सभा नहीं होगी। कोई भी 05 से अधिक व्यक्तियों का समूह नहीं बनाएगा। परगना मजिस्ट्रेट की अनुमति के बैगर रोड़ शो, जुलूस, जनसभा, रैली आयोजित नहीं की जाएगी। विद्यालयों, न्यायालयों, चिकित्सालयों तथा धार्मिक स्थलों के समीप ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं किया जाएगा। झूठी खबरों को प्रचारित प्रसारित नहीं किया जाएगा।
यही भी कि कोई भी व्यक्ति और राजनीतिक दल जातिगत व धार्मिक भावनाओं को नहीं भडकाएगा। धार्मिक स्थलों का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा। कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी मतदाताओं को डरा, धमका कर या प्रलोभन देने का प्रयास नहीं करेगा। मतदाताओं को वाहनों से पहुंचाने का काम नहीं करेगा।
जनपद में स्थित समस्त मतदान केंद्रों से 200 मीटर के अंदर मतदाता, अभ्यर्थी या चुनाव अभिकर्ता, मतदान अभिकर्ता एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित शान्ति व्यवस्था में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस बल के अतिरिक्त अन्य कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा। नामांकन तिथियों से नामांकन स्थल से 200 मीटर की दूरी तक किसी भी प्रकार का जुलूस, वाहन द्वारा प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। राजकीय वाहनों का प्रयोग चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा।
यह आदेश जनहित में एक पक्षीय पारित किया जा रहा है। आदेश का उल्लंघन भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-223 के अधीन दंडनीय होगा।