देहरादून
Dehradun: महाराज ने जनसमस्याएं सुनीं, अधिकारियोंको दिए निर्देश

देहरादून। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने देहरादून स्थित कैंप ऑफिस में विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों और लोगों की समस्याओं को सुना। साथ ही दूरभाष पर सबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्यओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
मंगलवार को सुभाष रोड स्थित कैंप कार्यालय में पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज से जनप्रतिनिधियों और विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने महाराज को अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की।
महाराज ने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर जनसमस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए।



