देहरादून

बीकेटीसी की बोर्ड बैठक में ₹127 करोड़ का बजट पारित

बदरी-केदार में अब तक करीब 25 लाख श्रद्धालु पहुंचे

Dehradun : बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के नवगठित बोर्ड की पहली बैठक अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए करीब 127 करोड़ रुपये का बजट पारित किया गया।

कैनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में आयोजित बोर्ड बैठक में सबसे पहले नवनियुक्त पदाधिकारियों और सदस्यों का स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल के संचालन में वित्त अधिकारी मनीष कुमार उप्रेती ने बजट प्रस्ताव रखा। चर्चा के बाद समिति ने वर्ष 2025-26 के लिए कुल 127,09,99,070 रुपये के बजट का अनुमोदन किया।

बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि बजट में बदरीनाथ धाम के लिए 64,22,27,070 रुपये और केदारनाथ के लिए 62,87,70,000 रुपये का प्रस्तावित बजट प्रावधान किया गया है। बताया कि आय के सापेक्ष केदारनाथ के लिए 40,93,37,000 और बदरीनाथ के लिए 56,86,83,320 रुपये व्यय दिखाया गया है।

उन्होंने बताया कि बीती 08 जुलाई तक दोनों धामों में 24,78,963 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं। जिसमें बदरीनाथ में 11,37,628 और केदारनाथ में 13,41,335 दर्शनार्थी शामिल हैं। बताया कि बदरीनाथ के लिए अभी तक 14,32,983 और केदारनाथ के लिए 15,49,930 पंजीकरण हुए हैं।

बैठक में उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती, विजय कप्रवाण, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, महेंद्र शर्मा, धीरज पंचभैया मोनू, देवी प्रसाद देवली, राजपाल जड़धारी, प्रह्लाद पुष्पवान, डॉ. विनीत पोस्ती, राजेंद्र प्रसाद डिमरी, नीलम पुरी, दिनेश डोभाल, प्रभारी अधिकारी बदरीनाथ विपिन तिवारी, विधि अधिकारी एसएस बर्त्वाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, अतुल डिमरी, विश्वनाथ, संजय भट्ट आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button