Dehradun: पिंक और जनरल टॉयलेट के लिए 1.6 करोड़ मंजूर
• डीएम सविन बंसल ने की थी पहल, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल पर शासन से शहर में पिंक और जनरल टॉयलेट के लिए 1.6 करोड़ रुपये मंजूर हो गए हैं। जल्द ही शहर के सात चिह्नित जगहों पर निर्माण कार्य शुरू होगा।
बीते महीनों में जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने शहर में सुविधाओं की स्थिति जानने के लिए मोटर साइकिल से भ्रमण किया था। इसबीच उन्होंने व्यस्ततम बाजारों और प्रमुख जगहों पर पिंक और जनरल टॉयलेट बनाने के निर्देश दिए थे। उनकी यह कवायद अब मूर्तरूप लेने लगी है।
शासन ने दून के प्रमुख बाजारों में पिंक व जनरल टॉयलेट के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बताया गया कि प्रस्ताव के मुताबिक रमेश बुक डिपो, डिस्पेंसरी रोड पार्किंग और राजीव गांधी कॉम्पलेक्स के पास पिंक टॉयलेट, राजा रोड-2 और गेयलॉर्ड शूज के समीप मूत्रालय, तहसील चौक पार्किंग और बल्लूपुर चौक फ्लाईओवर के नीचे पुरूष व महिला शौचालय का निर्माण कराया जाना है।