समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्णः प्रदीप रावत
देहरादून। अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन और शिक्षा विभाग की ओर से आज शिक्षक चौपाल का आयोजन किया गया। चोपाल में मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत ने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। शिक्षक स्वयं अपने और बच्चों पर भरोसा रखें, प्रयास करें सफलता अवश्य मिलेगी।
अजीम प्रेमजी सभागार में आयोजित शिक्षक चौपाल 2024 में शिक्षण व अन्य प्रक्रियाओं के अनुभवों को शिक्षकों ने पेश किया। 13 शिक्षकों ने अपने अनुभवों को पर्चों और 26 शिक्षकों ने अलग-अलग विषयों की शिक्षण अधिगम सामग्री को स्टाल पर प्रदर्शित कर उस पर चर्चा भी की।
इस दौरान अधिकारियों और शिक्षकों ने टीएलएम स्टाल्स का निरीक्षण किया। चौपाल में रायपुर ब्लॉक के 140 शिक्षकों के अलावा फ़ाउंडेशन के रवीन्द्र सिंह जीना, शोभन सिंह नेगी, चंद्रकला भंडारी, अनूप बडोला, अशोक मिश्र, प्रिया जायसवाल, शिवाली व प्रतिभा कटियार ने प्रतिभाग किया।
संचालन चन्द्रा जोशी, कुसुमलता, उर्मिला बिजल्वाण और संगीता इष्टवाल ने किया। चौपाल में काव्यांश प्रकाशन की पुस्तकों का भी शिक्षकों ने अवलोकन किया। समापन शिक्षकों के साथ सामूहिक संवाद के साथ हुआ। संवाद में मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप रावत, डायट प्राचार्य राकेश जुगरान, ब्लॉक से हेमलता गौड़, प्रेमलाल भारती आदि ने विचार रखे।