
देहरादून। राजभवन में ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की। इसबीच उन्होंने राज्य के सामरिक महत्व से जुड़े विषयों पर चर्चा की।
विधायक अग्रवाल ने बताया कि भेंट के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था, आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण, आपदा प्रबंधन की प्रभावशीलता, सड़क व संचार नेटवर्क आदि विषयों पर विमर्श किया गया। उन्होंने राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के दृष्टिगत दीर्घकालिक और समन्वित रणनीति पर जोर दिया।
अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड भौगोलिक और सामरिक दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील राज्य है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार के बीच बेहतर समन्वय के साथ ठोस प्रयास किए जाने चाहिए, ताकि राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके।



