देहरादूनः राज्य स्थापना दिवस पर तैयारियों की समीक्षा बैठक संपन्न
राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान समारोह को लेकर दिए गए जरूरी निर्देश

देहरादून। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम और राज्य आंदोलनकारी सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में राज्य आंदोलनकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस हमारा गौरवमयी अवसर है, जिसे गरिमापूर्ण, अनुशासित एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए।
सीडीओ शाह ने कार्यक्रम स्थल पर मंच व्यवस्था, अतिथि सत्कार, सुरक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीडिया प्रबंधन, विद्युत और स्वच्छता की व्यवस्थाओं को समयबद्ध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह भी कि राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह पूर्ण श्रद्धा और आदर के साथ संपन्न कराया जाए।
बैठक में उपस्थित राज्य आंदोलनकारियों ने भी अपने सुझाव प्रस्तुत किए और जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रशासन के साथ बेहतर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया।
08 नवम्बर के कार्यक्रमों की रूपरेखा
• पुलिस लाइन रेसकोर्स, देहरादून में तहसील सदर एवं मसूरी क्षेत्र के राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
• पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में तहसील ऋषिकेश एवं डोईवाला के आंदोलनकारियों का सम्मान कार्यक्रम होगा।
• तहसील विकासनगर में परगना विकासनगर एवं चकराता क्षेत्र के आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जाएगा।
यह रहे बैठक में मौजूद
जगमोहन सिंह नेगी, सत्या पोखरियाल, मनोज ध्यानी, ओमी उनियाल, सरिता गौड़, प्रदीप कुकरेती, एसडीएम ऋषिकेश, प्रदीप भंडारी आदि।



