देहरादूनः निर्धारित समय में करें जन शिकायतों का समाधान: DM
जनता दर्शन में दर्ज हुई 144 शिकायतें, अधिकांश का मौके पर निस्तारण

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन एवं जनसुनवाई में दूरदराज़ से आए 144 लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। अधिकांश मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई में भूमि विवाद, अतिक्रमण, सीमांकन, पेयजल, आपदा राहत, शिक्षा, घरेलू हिंसा, पुलिस, नगर निगम, एमडीडीए और आर्थिक सहायता जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभागीय शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए।
मेहूवाला की 80 वर्षीय महिला ने अपनी बहू द्वारा मारपीट और घर पर कब्जे का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने भरण-पोषण अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करने का आदेश दिया। डालनवाला निवासी अनुराधा देवी ने शिकायत की कि उनके दिवंगत पति का 8.50 लाख का बैंक ऋण बीमा होने के बावजूद उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। इस पर डीएम ने एएसडीएम सदर को फाइल प्रस्तुत कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
वहीं चन्द्र परिसर कॉलोनी की 71 वर्षीय महिला ने एमडीडीए मानकों के खिलाफ बहुमंजिला निर्माण और पड़ोसियों द्वारा दबाव बनाने की शिकायत की। कालिका मार्ग निवासी निशा ने बताया कि पड़ोसी की वजह से घर की दीवार से पानी रिस रहा है और करंट का खतरा है। जिलाधिकारी ने तत्काल रिपोर्ट तलब की। रेश्मा बिष्ट ने पति द्वारा घर से निकालने और भरण-पोषण न देने की शिकायत पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पीड़िता तक सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया।
विधवा विशाखा ने बताया कि उनके पति की मृत्यु के बाद बैंक होम लोन बीमा क्लेम नहीं दे रहा। डीएम ने संबंधित फर्म पर कड़ी कार्रवाई का संकेत दिया। इसके अलावा स्वरोजगार ऋण, आवासीय नक्शे पर व्यावसायिक निर्माण, जलापूर्ति बंद होने, अतिवृष्टि से खेत-गूल और घरों की क्षति जैसी शिकायतें भी सुनवाई में सामने आईं।
राजपुर, डोईवाला और विकासनगर में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और मुआवजा न मिलने के मामलों पर जिलाधिकारी ने एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। चानचक और भारूवाला में राशन वितरण, विकासनगर व साई नारायण धाम में दूरसंचार नेटवर्क, सड़क किनारे पेड़ों की छंटाई, हरिपुरकलांम में सीवर सफाई जैसी शिकायतों पर भी निर्देश जारी किए गए।
मौके पर एडीएम (एफआर) केके मिश्रा, एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, डीडीओ संजय कुमार, डीईओ प्रेमलाल भारती, तहसीलदार विवेक राजौरी, डीएसओ केके अग्रवाल, डीएसडब्ल्यूओ दीपांकर घिल्डियाल आदि मौजूद रहे।



