देहरादूनमनोरंजन

क्षेत्रीय फिल्मकारों ने उत्तराखंड की फिल्म नीति को सराहा

देहरादून। उत्तराखण्ड फिल्म एंड म्यूजिक एसोसिएशन ने राज्य में फिल्मों की शूटिंग और क्षेत्रीय सिनेमा को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की है। एसोसिएशन ने कहा है कि राज्य में प्रभावी और आकर्षक फिल्म नीति के चलते क्षेत्रीय फिल्म निर्माताओं को लाभ मिल रहा है।

मंगलवार को एसोसियेशन के प्रतिनिधिमंडल ने सूचना भवन में महानिदेशक सूचना एवं उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्रीय सिनेमा को प्रोत्साहन देने और फिल्मों को अनुदान प्रदान किए जाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

बंशीधर तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में राज्य में आकर्षक फिल्म नीति 2024 लागू की गई है। इसमें राज्य के स्थानीय फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार और तकनीशियनों के हितों का विशेष ध्यान रखा गया है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए फिल्मों को राज्य में किए गए व्यय का अधिकतम 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम दो करोड़ रुपये तक अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म, वेब सीरीज़, टीवी सीरियल, डॉक्यूमेंट्री व लघु फिल्मों को भी अनुदान दिए जाने की व्यवस्था की गई है।

यह भी बताया कि राज्य में राष्ट्रीय स्तर का फिल्म महोत्सव एवं फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित करने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए भारत सरकार के उपक्रम एनएफडीसी से पत्राचार किया जा रहा है। कहा कि उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद की वेबसाइट को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसमें राज्य के सभी स्थानीय फिल्म निर्माता, निर्देशक, कलाकार, तकनीशियन एवं लाइन प्रोड्यूसर आदि का विस्तृत डाटा उपलब्ध कराया जाएगा।

एसोसिएशन के संरक्षक अनुज जोशी ने कहा कि परिषद द्वारा क्षेत्रीय सिनेमा के हित में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं। जुलाई 2025 में फिल्मों को अनुदान देने के लिए गठित समिति की बैठक में स्थानीय फिल्मों को अनुदान राशि प्रदान की गई, जिसके लिए क्षेत्रीय सिनेमा से जुड़े सभी फिल्म निर्माता व निर्देशक राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

जोशी ने राज्य में फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित किए जाने का अनुरोध करते हुए कहा कि इससे स्थानीय फिल्म निर्माताओं एवं निर्देशकों को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। राज्य सरकार द्वारा बनाई गई बेहतर फिल्म नीति के परिणामस्वरूप प्रदेश में स्थानीय फिल्म निर्माण गतिविधियों में निरंतर वृद्धि हो रही है।

मौके पर उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी एवं संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. नितिन उपाध्याय, एसोसियेशन के उपाध्यक्ष बृजेश भट्ट, महासचिव गंभीर जयाड़ा, सदस्य जितेन्द्र पंवार, हरीश नेगी, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!